CORONA का वार – जालंधर में 9 लोगो की पॉजिटिव रिपोर्ट

0
3270

जालंधर
ब्यूरो रिपोर्ट

जालंधर में इस समय कोरोना वायरस ने अपनी पूरी रफ़्तार पकड़ी हुई है और केस है की रुकने का नाम नहीं ले रहे है | रविवार को जहाँ 222 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आने से शहर ने राहत की सांस ली , वही देर शाम 9 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है | ये सभी रिपोर्ट्स उन व्यक्तियों की है जो पहले से पॉजिटिव लोगो के संपर्क में थे |

जालंधर शहर में आज के कोरोना पॉजिटिव मामले

मोहिंदर सिंह- 78—–मीडिया हाऊस
हरदयाल सिंह- 54——करोलबाग (लद्देवाली)
तिलकराज- 67——संतनगर
पुजा कुमारी- 20—-राजनगर (बस्ती बावाखेल)
पुनम देवी- 65——राजनगर (बस्ती बावाखेल)
नाब्या- 9——–राजनगर (बस्ती बावाखेल)
ईशा-22——बस्ती शेख अड्डा
अवतार सिंह- 52——-राजा गार्डन
अमनजोत -11——-राजा गार्डन


आज के केस को मिला के जालंधर में कोरोना मरीजों की संख्या 78 हो गई है।