जालंधर में CORONA VIRUS का संदिग्ध मरीज़ मिलने से प्रशासन सतर्क

0
1921

जालंधर के सिविल अस्पताल में एक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज़ पाया गया है जिसकी पहचान जगजीत पुत्र कमलजीत निवासी बस्ती शेक के रूप में की गई है | जानकारी अनुसार , वह होन्ग कोंग में सिक्योरिटी गॉर्ड का काम करता है और अपने घर जालंधर पंहुचा था |

डॉक्टरों के अनुसार , संदिग्ध मरीज़ के टेस्ट करवाए जा रहे है और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है की सच में वो इस वायरस से ग्रस्त है की नहीं | आपको बता दे की , इससे पहले भी मोहाली और होशियारपुर में संदिग्ध मरीज़ सामने आ चुके है जिनके की सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए है |

corona virus in jalandhar punjab
corona virus in jalandhar punjab

आपको बता दें कि चीन में फैले कोरोना वायरस से लोग ना डरे क्योंकि जालंधर प्रशासन इसके प्रति पूरी तरह सतर्क है डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग को वायरस संबंधी सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि सिविल अस्पताल में आइसोलेटेड वार्ड को तैयार रखा जाए ,यदि कोई व्यक्ति चीन से आया है और उसे बुखार, सांस लेने में दिक्कत है और आदि ऐसे लक्षण है तो वह तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाएं। इस अवसर पर एडीसी कुलवंत सिंह, सहायक कमिश्नर अमनप्रीत सिंह ,सिविल सर्जन डॉ गुरिंदर कौर चावला ,जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर ,डीआईओ डॉक्टर सीमा ,जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार और अन्य भी उपस्थित थे.