जालंधर : साइकिल सवार 4 लोगो को ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला,एक की मौत 3 गंभीर ज़ख़्मी

0
1449
injured ,man bahadur
injured ,man bahadur

जालंधर
अमन नाहर

जालंधर फगवाड़ा मुख्य मार्ग स्तिथ खजुरला गाँव के पास 4 साइकिल सवार नौजवानो को एक ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया | मौके पर ही एक नौजवान की मौत हो गयी व अन्य तीन गंभीर ज़ख़्मी हो गए |

दो ज़ख़्मियो को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल भेज दिया है व एक ज़ख़्मी युवक को जालंधर सिविल अस्पताल रेफेर कर दिया है |

चेहरु पुलिस चौकी ने मौके से ट्रैक्टर ट्राली चालाक को हिरासत में ले अगली कार्यवाही शुरू कर दी है |