नौजवान की भेदभरी हालत में गंदे नाले से मिली लाश ,व्हाट्सप्प पर फ़ैल रही थी गुमशुदा की जानकारी

0
1505
youth died by bike accident
youth died by bike accident in jandiala guru
Advertisement

जंडियाला गुरु
(kawaljit Singh,sukhjinder Singh )

जंडियाला के पास गांव खडूर साहब में एक नौजवान की भेदभरी हालत में गंदे नाले से मिली लाश |
मिली जानकारी अनुसार, पुलिस चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह ने बताया की राजविंदर सिंह सरपंच रुडीवाल पुत्र अजित सिंग ने बीते दिनों में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका भांजा गुरलाब सिंह पुत्र पाल सिंह वासी खडूर साहब जो कि मोटरसाइकिल कावासाकी बजाज बिना नंबर के घर से गया और चार दिन से लापता है, जिसकी खोज करने पर उस नौजवान की लाश मोटरसाइकिल समेत खडूर साहब के गंदे नाले में से मिली है | मृतक के परिवार वालो ने कहा की उसका मोटरसाइकिल फिसल गया है ।गौरतलब है कि इस नोजवान की बीते दिनों व्हाट्सप्प पर गुमशुदा की जानकारी मिल रही थी ।

Advertisement