शेखां बाजार एसोसिएशन ने थाना 4 के साथ मिलकर इलाके में शुरू किया राशन वितरण का काम

0
1035

जालंधर
ईशान जुनेजा

जालंधर के बाज़ारो में और थाना 4 के अंदरूनी इलाको में शेखां बाजार एसोसिएशन ने थाना 4 के प्रभारी और ACP सेंट्रल के साथ मिलकर राशन वितरण का काम शुरू किया गया |

ये राशन और ज़रूरी सामान गरीबो के घरो में और जो लोग रोज़ कमाकर खाते थे और कई दिनों से उनके घर का चूलाह नहीं जला उन्हें दिया जा रहा है , जिससे की उनकी मदद की जा सके और उन्हें घर पर ही रखा जाए ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके |

ALSO WATCH –