जालंधर में नहीं ख़तम हो रही फुक्रापन्ति , तेज़ रफ़्तार कारण दो लोग ज़ख़्मी

0
1314

जालंधर

ईशान जुनेजा

जालंधर के नकोदर चौक के नज़दीक लवली बेक स्टूडियो के सामने उस समय देर रात अफरा तफरी फ़ैल गई जब नकोदर चौक की तरफ से आ रही एक गाडी को गलत साइड से निकली तेज़ रफ़्तार गाडी ने टक्कर मार दी |

टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी की गाड़ियां तो क्षतिग्रस्त हुई ही पर पीड़ित गाडी चालक ज़ख़्मी हो गया , और उसके साथ मौजूद युवक भी घायल हो गया जो की इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुचाये गए | मौके पर सम्बंधित थाने की पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी है |