जालंधर में गुंडागर्दी का नंगा नाच,दो युवकों को तेजधार हथियारों से काटा

0
2610

जालंधर के शहीद उधम सिंह नगर इलाके में गैंगवार ! देखें मौके की तस्वीरें

ईशान जुनेजा \देवराज

जालंधर शहर में गैंगवार और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही |इसी को आगे बढ़ाते हुए जालंधर के नकोदर रोड पर पड़ते लाल तन सिनेमा के पीछे शहीद उधम सिंह नगर के पास शुक्रवार शाम को दो युवकों पर जानलेवा हमला हो गया |

मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उन दो युवकों पर तलवारों से हमला कर दिया और फिर ईटों से मार मार कर उनका सर भी फोड़ दिया | काफी देर तक मारपीट के बाद युवक वहां से फरार हो गए, हालांकि इस पूरी वारदात में किसी ने आगे आकर उनकी मदद करना ठीक नहीं समझा |

आपको बता दे खून से सनी हालत में दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया ,जहां उन्हें प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया| घायल युवकों की पहचान बस्ती शेख के रहने वाले अजय और सोनू के रूप में की गई है |जानकारी के मुताबिक अजय और सोनू की बस्ती शेख में किसी मनी और अंकित के साथ रंजिश चल रही थी |उसके दोस्त बताते हैं कि मनी नामक युवक नशे का कारोबार करता है जिसे अजय और सोनू रुकते थे |

उसी रंजिश के चलते मनी और अंकित ने अपने साथियों सहित मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया |सूत्रों के अनुसार यह गैंगवार है और उसी के चलते इन पर हमला भी किया गया | आपको बता दें कि वारदात की जगह के पास ही था न 4 का पक्का नाका लगता है ,पुलिस नाके के निकट हुई यह वारदात अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा करती है ,क्योंकि नाके पर पुलिस तो खड़ी रहती है और युवक पर हमला हो जाता है |