जालंधरः नशे में धुत्त DSP दलबीर पर गोलियां चलाने का आरोप, इलाके में दहशत का माहौल

0
443

कपूरथला रोड़ पर स्थित बस्ती इब्राहिम खां में देर रात उस समय हंगामा हो गया, जब गांव के सरपंच भूपेंद्र के घर आए पीएपी में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह द्वारा हवा में फायर किए गए। जिसका गांव वालों ने जमकर विरोध किया। घटना की वीडियो भी सामने आई है जिसमें गांव निवासी डीएसपी पर बदसलूकी के आरोप लगा रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में सरपंच हंगामा होता देख पिस्तौल जेब में डाल रहा है। वहीं आरोप लगाए जा रहे है कि डीएसपी दलबीर सिंह ने डीड राइटर के बेटे पर फायर किया। घटना की सूचना गांव निवासियों ने पुलिस को दे दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी डीएसपी को हिरासत में ले लिया है।

सरेआम फायरिंग की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके से 2 खोल बरामद किए हैं। वहीं गांव वालों ने डीएसपी पर नशे में धुत्त होने के आरोप लगाए है। कपूरथला रोड़ पर स्थित गांव मंड से सटे बस्ती इब्राहम खां निवासी डीड राइटर गुरमेज ने बताया कि गांव के सरपंच के घर कार्यक्रम था। जहां पर लोग इकट्ठा थे। इस दौरान रात के समय उनका बेटा गुरजोत अपने दोस्तों के साथ वहां से गुजर रहा था कि रास्ता देने की बात पर कार्यक्रम में आए एक व्यक्ति ने उसके साथ विवाद करना शुरू कर दिया।

गुरमेज का आरोप है कि खुद को पंजाब पुलिस का डीएसपी कहने वाले व्यक्ति ने अपनी रिवाल्वर निकाल ली और फायर कर दिए। इस दौरान गांव निवासियों में मौजूदा सरपंच पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर मौजूदा सरपंच की मौजूदगी में गांव में बाहर के लोग फायरिंग करेंगे तो गांव का माहौल तो खराब ही होगा।

गुरमेज ने मुताबिक गांव के सरपंच ने उक्त व्यक्ति से रिवाल्वर छीन कर अपने पास रखी। गोली के दो खोल बरामद किए गए हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि डीएसपी दलबीर सिंह को हिरासत में लिया है, जोकि पीएपी में तैनात है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।