जालंधर की बस्ती दानिशमंदा में रविवार को कूड़ा फेंकने गया युवक करंट की चपेट में आकर झलस गया। वह नीचे से गुजरती बिजली के 66 KV तार से छू गया। इस दौरान निकली चिंगारी से वहां कूड़े के ढेर में भी आग लग गई। इसका पता चलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और आग पर काबू पाया। झुलसा युवक संजीव अंगुराल वहीं रेहड़ी लगाता था। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
फायर कर्मचारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें कूड़े के ढेर में आग लगने की सूचना मिली थी। जब वो मौके पर पहुंचे तो एक युवक झुलसा मिला। एंबुलेंस बुलाकर उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यही पता चल रहा है कि तार टूटकर युवक के ऊपर गिर पड़ा और इससे कूड़े के ढेर में भी आग फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और हादसे की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि बिजली के तार नीचे होने से यह हादसा हुआ है। इसके बारे में बिजली अफसरों से बात की जा रही है ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।