पंजाब में महंगी हुई बिजली: घरेलू बिजली दरों में 70 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा

0
587
electricity bill in punjab increased
electricity bill in punjab increased
Advertisement

जालंधर उपचुनाव के होते ही पंजाब के लोगों को बड़ा झटका लगा है। वहीं विपक्ष ने इस पर सरकार पर निशाना साधा है।

पंजाब में बिजली महंगी हो गई है। घरेलू बिजली दरों में 70 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा कर दिया गया है। जालंधर उपचुनाव के होते ही पंजाब के लोगों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि सीएम भगवंत मान ने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि का खर्चा सरकार वहन करेगी, आम लोगों पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा।

वहीं विपक्ष ने इस पर सरकार पर निशाना साधा है। पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ट्वीट किया-जालंधर चुनाव में जीत के बाद आप सरकार का पंजाब की जनता को पहला तोहफा।बिजली दरों में वृद्धि। बिजली कंपनियों के साथ हुए करार को कब रद्द कर रहे हो?

Advertisement