बिजली के लगाए जा रहे अघोषित कट्टो के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने नरोट जैमल सिंह में बिजली कार्यालय के बाहर लगाया धरना

0
664
pathankot dharna
pathankot dharna

पठानकोट, दीपक मन्नी :

शिरोमणि अकाली दल की ओर से, नरोट जैमल सिंह के बिजली कार्यालय के बाहर बिजली के लगाए जा रहे अघोषित कट्टो के विरोध में, शिरोमणि अकाली दल के देहाती जिला प्रधान सुभाष ठाकुर के नेतृत्व में ,पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाकर ,धरना प्रदर्शन कर रोष प्रदर्शन किया।

एक घंटा चले इस धरना प्रदर्शन में जिला प्रधान सुभाष ठाकुर, सर्कल प्रधान हरजीत सिंह ,नरोट सिटी प्रधान विकास महाजन ने संयुक्त रूप में कहा कि धान की फसल लग रही है |उक्त फसल पानी पर ही निर्भर है ,परंतु बिजली की सप्लाई में की जा रही बेतहाशा कटौती के कारण, किसान धान की फसल लगाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं, लिहाजा धान की फसल बिल्कुल सूख रही है।

कांग्रेस सरकार को जरा भी किसानों की परवाह नहीं है। व्यापारी वर्ग का काम भी बिजली पर ही निर्भर है। बिजली हर वर्ग की एक खास जरूरत बन चुकी है, परंतु बिजली की सप्लाई उक्त क्षेत्र में मात्र दो-तीन घंटे ही दी जा रही है। इसके विपरीत क्षेत्र में क्रेशर इंडस्ट्री को दिन रात बिजली सप्लाई मुहैया करवा कर उन्हें मालामाल किया जा रहा है। जो कभी भी सहन नहीं किया जाएगा।

काग्रेस सरकार अपने शासनकाल में हर मुद्दे पर फेल साबित हुई है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है इस अवसर पर गोल्डी कुमार लवली, गुरशरण सिंह, हरजीत सिंह, गुरनाम सिंह, गुलशन महक प्रीत सिंह, बहादुर सिंह, दारा सिंह, अवतार सिंह के इलावा भारी संख्या में अकाली दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल थे।