जालंधर: ज़मीन जायदाद के लिए माँ को पीट रहे बेटे पर पिता ने चलाई गोली , पढ़े -ये रिश्तो को तार तार कर देने वाली खबर

0
2476

लखवीर
शाहकोट

शाहकोट में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहाँ जमीन के लिए मां को जब एक कलियुगी बेटा पीटने लगा तो पिता से देखा न गया और उसने अपने रिवाल्वर से उसे गोली मार दी। पूरी घटना में बेटे की जान बच गई है । वही , मां जसबिंदर कौर और उसके बेटे को पहले सिविल अस्पताल शाहकोट में भर्ती करवाया गया, जहां से बेटे को बाद में सिविल अस्पताल जालंधर रेफर कर दिया गया। शाहकोट पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी सुरिंदर कुमार ने बताया कि मनजीत सिंह का पिता जसपाल सिंह निवासी ढांडोवाल से जमीन का झगड़ा चल रहा है। शुक्रवार सुबह 6 बजे मनजीत अपने पिता के घर पहुंचा और जमीन अपने नाम करवाने के लिए मां के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब मां-बाप ने जमीन उसके नाम करने से इनकार कर दिया तो मनजीत मां को पीटने लगा। इस पर तैश में आए जसपाल सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से मनजीत पर गोली चला दी। गोली के छर्रे मनजीत सिंह की जांघ पर लगे और वह बुरी तरह घायल हो गया।

सिविल अस्पताल जालंधर में दाखिल जसविंदर कौर ने बताया कि उनका बेटा मनजीत अक्सर उनके साथ मारपीट करता है। पति जसपाल सिंह ने कई बार उसे समझाया पर बाज नहीं आ रहा है। इस बार तो उसने हद ही पार कर दी और गालियां देने के बाद खुद उन पर ही हमला कर दिया और बुरी तरह पीटने लगा | पिता ने जब यह सब देखा तो उन्होंने आपा खो दिया और बेटे मनजीत पर गोली चला दी।

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar