जालंधर में बाइक सवार युवकों ने सीमेंट कारोबारी को मारी गोली
सुखविंदर बग्गा
मकसूदां थाने के अधीन आती धोगडी रोड स्थित नूरपुर कालोनी में बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान के बाहर सीमेंट कारोबारी पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर किया। घटना में तेजिंदर पाल सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी नंगल सलेमपुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना मंगलवार देर रात 9.30 बजे की है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दो हमलावर बाइक पर आए और दुकान के बाहर खड़े तेजिंदर पर गोली चलाई। हमलावरों ने दुकान पर काम करते एक पुराने मुलाजिम का नाम लेते हुए कहा था कि उसके साथ सही नहीं किया गया, उसी कारण यह गोली मारी जा रही है। उधर स्थानीय लोग तेजिंदर सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाने गए तो वहां डाक्टर नहीं मिला। उससे अस्पताल के कर्मचारियों और घायल युवक के परिजनों में विवाद हो गया।
मौके पर पहुंचे डीएसपी सुखपाल सिंह रंधावा ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया जिसके बाद रात 12 डाक्टरों ने घायल को डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही हैं। परिवार से भी पुराने मुलाजिम व उससे हुए विवाद के बारे में पूछताछ की गई।
बता दें कि गत शनिवार को प्रीत नगर में पांच बदमाशों ने दुकान में घुसकर दुकान मालिक की छह गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। दुकान मालिक की पहचान अमन नगर के बाबा पीवीसी के मालिक और फाइनांस का काम करने वाले गुरमीत सिंह के रूप में हुई। डेढ़ बजे कार से आए बदमाशों ने रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। आरोपित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। घटना के समय गुरमीत दुकान पर ही बैठे थे।