जिला मंडी अफसर की तरफ से अब फल-सब्जी के रेट तय करने शुरू कर दिए हैं। रेहड़ी पर बेचने वाला व्यक्ति इससे अधिक रेट पर बिक्री नहीं कर सकेगा। अगर ज्यादा पर बिक्री की तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला मंडी अफसर मुकेश कैले के मुताबिक रोजाना इस संबंध में रेट तय कर जारी किए जाएंगे। ज्यादा रुपए वसूलने पर उनसे मोबाइल नंबर 9463639586 पर शिकायत की जा सकती है।
सब्जियों के आज के रेट
सब्जी – रेट/ प्रति किलो
- मटर- 70-90
- गोभी-15-25
- गाजर-15-20
- टमाटर-10-15
- बैंगन -10-20
- भिंडी-25-40
- खीरा-10-15
- टिंडा-25-40
- मूली-15-20
- बंद गोभी- 10-15
- अदरक-50-70
- लहसुन-40-60
- प्याज-25-40
- बींस-30-40
- शिमला मिर्च-10-15
- हरी मिर्च-15-20
- घीया लौकी-10-20
- हलवा कद्दू-10-15
- करेला-20-40
- नींबू-55-70
फलों के रेट
फल – रेट/प्रति किलो
- सेब – 30-70
- केला-36-50 (प्रति दर्जन)
- अमरूद-10-30
- तरबूज-5-10
- पपीता-10-25
- आम-20-50
- खरबूजा-10-20
- अनार- 30-70