लुधियाना की सेंट्रल जेल से चार कैदी फरार, रात डेढ़ बजे फांदी दीवार

0
1579

कर्फ्यू के दौरान तमाम सुरक्षा इंतजाम होने के बावजूद चार कैदी Central Jail Ludhiana से शुक्रवार आधी रात भाग निकले। लगभग रात के डेढ़ बजे यह कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हुए हैं। पुलिस इन फरार हुए कैदियों का पता लगाने में जुट गई है।

इन कैदियों में मंडी गोबिंदगढ़ रहने वाला अमन कुमार, खन्‍ना का रहने वाला रवि कुमार, सुल्‍तानपुर यूपी का रहने वाला सूरज कुमार व संगरूर का रहने वाल अर्शदीप शामिल है। एडीसीपी अरजिंदर सिंह व थाना पांच की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल की जा रही है। जेल के अंदर कैदियों की गिनती करवाई जा रही है। जिस तरफ की दीवार से कैदी फरार हुए हैं, उस तरफ रिहायशी इलाका है। पुलिस की टीमें रिहायशाी इलाके में छानबीन कर रही हैं।
Central Jail में पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बल भी तैनात हैं। जिसकी वजह से यहां जेल की सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक-चौबंद है। लेक‍िन इतनी सुरक्षा व्‍यवस्‍था होने के बावजूद कैदियों का दीवार फांदकर फरार होने कई सवाल उठाता है। यहां जेल की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर पहले भी कई सवाल उठते रहते हैं। यहां जेल से कई कैदियों से मोबाइल मिलने की घटनाएं असकर सामने आती रहती हैं।

ALSO WATCH –