जालंधर गाड़ी में ले जा रहा 6 पेटी अवैध शराब समेत एक दबोचा

0
1545
Advertisement

 जालंधर  18 मई (सुखविंदर बग्गा) 

जालंधर स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने 6 पेटी अवैध शराब समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपी की पहचान रंजीत राम पुत्र  राम अशीष निवासी कबीर विहार बस्ती बावा खेल जालंधर के रूप में हुई है

जानकारी देते हुए स्पेशल ऑपरेशन जूनियर के इंचार्ज एसआई अश्वनी नंदा ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम सूर्य एनक्लेव राम मंदिर के पास गशत कर रही थी तो अचानक एक शेवरलेट शक्की गाड़ी को रोका तो तलाशी लेने पर गाड़ी से 6 पेटी अवैध शराब बरामद हुई

पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जब पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह बस्ती बावा खेल स्थित कबीर विहार मे फर्नीचर की दुकान चलाता है तो लोक डॉन के दौरान घाटा पड़ने पर उसने शराब तस्करी का काम शुरू कर दिया था

पुलिस ने शराब और गाड़ी समेत आरोपी को  पकड़ कर   जांच शुरू कर दी

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar
Advertisement