तरनतारन पुलिस ने नामी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी को 1 किलो 55 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस जांच में पता चला है कि नामी गैंगस्टर पंजाब में नशा तस्करी का बड़ा गिरोह चला रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए तरनतारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि पुलिस ने नामी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया जो कि जेल में बंद है और वहां से ही हेरोइन तस्करी का धंधा चला रहा है के साथी राजन दीप सिंह वासी जंडियाला गुरु को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़ा गया आरोपी बदनाम तस्कर बलजिंदर सिंह उर्फ बुल्ली और जोधबीर सिंह उर्फ जोधा के संपर्क में था। यह तीनों ही गैंगस्टर भगवान सिंह जग्गू भगवानपुरिया के संपर्क में रहकर पंजाब में हेरोइन तस्करी का कार्य करते थे। पुलिस ने आरोपी से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है। जिसके ऊपर प्रेस का स्टीकर लगा हुआ है। आरोपी पुलिसवालों को चकमा देने के लिए कार पर मीडिया का स्टिकर लगाकर हेरोइन तस्करी का कार्य कर रहे थे। तरनतारन के एसएसपी ने दावा किया कि पुलिस जल्द ही गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर हेरोइन तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करेगी।
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथी को पुलिस ने 1 किलो हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार,गैंगस्टर चला रहे हैं पंजाब में नशा तस्करी का गिरोह
Advertisement
Advertisement
Advertisement