HARISH,GURDASPUR
जिला गुरदासपुर के विधानसभा हल्का डेरा बाबा नानक के कलानोर अधीन पड़ती बडाला बांगर चौकी में ग्रनेड हमला होने की सूचना मिली है!
10 दिन पहले ही हटाई गई थी यहाँ से चौकी पुलिस द्वारा जांच जारी
गुरदासपुर के सीमावर्ती कस्बे कलानोर की पुलिस चौकी वडाला बांगर में धमाके की खबर सामने आई, गांव के लोग चौकी के बाहर जमा हो गए वडाला बांगर जिला गुरदासपुर का एक सीमावर्ती शहर है और डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
इसका एक वीडियो भी लोगों ने वायरल कर दिया