जंडियाला गुरु
( kawaljit Singh,sukhjinder Singh)
जंडियाला गुरु में धान से भरे , जा रहे ट्रक पर अचानक ही बीती रात हाईवे पर मौजूद लूटेरो ने हमला कर दिया , जिसके बाद ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वो पलट गया | प्राप्त जानकारी अनुसार , धान से भरे,जा रहे ट्रक को लुटेरो ने लूटने की कोशिश की तो ट्रक पलट गया । ट्रक चालक बलबीर सिंह वासी रैया ने बताया कि, वह रात को गांव घुमान से ट्रक में धान भरा कर शाम के 8 बजे चला था |
जब वह रात के करीब 11:30 बजे गांव जानिया के कुछ दूर पहुचा तो आगे से 8-9 लुटेरे तेजदार हथियार लेकर उसके ट्रक पर टूट पड़े | सड़क टूटी और ट्रक धान से लदे होने के कारण ट्रक की रफ्तार धीमी होने के कारण , लुटेरे हमला करने में कामयाब हो गए | जब उन्होंने मेरी वाली साइड पर दातर से वार किया तो ट्रक का संतुलन बिगड़ गया , जिससे ट्रक सड़क के नीचे की तरफ जा गिरा और फिर लुटेरे उसी समय वहा से भाग गए ।जब पुलिस मौके पर पहुची तो उन्होंने ट्रक ड्राइवर बलबीर सिंह से पूछताछ की और चले गए ।