Advertisement

ईशान जुनेजा

जालंधर में अवैध टिप्पर चलने का मामला थम नहीं रहा है और पुलिस भी इन पर कोई कार्यवाही करती नजर नहीं आ रही है. अपने तय वजन से ज्यादा वजन लेकर ही है टिपर शहर की सड़कों के बीच में से निकल जाते हैं और पुलिस इन पर कोई ध्यान नहीं देती .


इसी का कारण आज जालंधर के भैया मंडी चौक पर एक रेत से भरा हुआ टिप्पर सड़क के अंदर धंस गया और वहां पर भारी ट्रैफिक जाम लग चुका है और मौके पर क्रेन बुलाकर टिप्पर को हटवाने की कोशिश की जा रही है मगर टिप्पर का वजन तय वजन से बहुत ज्यादा है जिस कारण यह कार्य धीरे धीमी गति से चल रहा है .अब देखना यह होगा कि पुलिस इस टिप्पर पर क्या कार्यवाही करती है.

Advertisement