Punjab

ED के बाद IT ने भी शुरू की फास्ट-वे केबल कंपनी मालिक गुरदीप सिंह के ठिकानों पर जांच

टीम को यहां से बड़ी मात्रा में नगदी मिली है और इसकी जांच के लिए IT को बुलाया है

गुरदीप सिंह के घर पर छापे की कार्रवाई के बीच चल रही हलचल।

गुरदीप सिंह पंजाब में फास्ट-वे ऑपरेटर कंपनी के मालिक हैं। वह शिरोमणि अकाली दल के नेता भी हैं और पंजाब में बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी जुझार ट्रांसपोर्ट के मालिक भी हैं।

2017 में GAMADA में हुए 1200 करोड़ के फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी सुरिंदर पहलवान के लिंक ट्रांसपोर्ट कारेाबारी व फास्ट वे केबल कंपनी के मालिक गुरदीप सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद इनकम टैक्स (IT) ने भी जांच शुरू कर दी है। जांच के दूसरे दिन IT के 24 अधिकारी गुरदीप सिंह के घर पर पहुंचे हैं।

प्रवर्तन निदेशालय शहर में गुरदीप सिंह के घर समेत 4 जगहों पर जांच कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, ED अधिकारियों ने गुरदीप सिंह और उनके स्टाफ से बैंक डिटेल से लेकर दूसरी तरह के रिकॉर्ड की मांग की है और यह रिकॉर्ड उन्हें मुहैया करवाया गया है। यह भी जानकारी मिल रही है कि उनके कार्यालयों में अकाउंट डिपार्टमेंट में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटरों की भी जांच हो रही है।

वहीं पिछले समय में हुए लेन-देन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्र बता रहे हैं कि पंजाब में ED ने कई जगह पर छापा मारा है। मामला 2017 स्टेट विजिलेंस टीम की ओर से दर्ज केस से जुड़ा है और ठेके देने के मामले में बड़े घोटाले का है। इस मामले को ED ने अपने हाथ में ले लिया है। इसके तहत ही यह कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि टीम को यहां से बड़ी मात्रा में नगदी मिली है और इसकी जांच के लिए IT को बुलाया है। ED टीम गुरुवार सुबह उनके घर पहुंची और जांच शुरू की। टीमें उनके घर और फास्ट-वे कार्यालय पर जांच कर रही हैं। गुरदीप सिंह अकाली अध्यक्ष सुखबीर बादल के काफी नजदीकी भी हैं और सुरिंदर पहलवान भी शिरोमणि अकाली दल बादल का बेहद नजदीकी रहा है। इस रेड से पंजाब की राजनीति में बड़ा उबाल आने की चर्चाएं गर्म हैं।

क्या है 2017 GMADA का गबन मामला

ED के सूत्रों के मुताबिक, वह ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) के पूर्व चीफ इंजीनियर सुरिंदर पाल सिंह के साथ गुरदीप जुझार के लिंक की जांच कर रहे हैं। सुरिंदरपाल उर्फ पहलवान अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल का करीबी रहा है। उसे जालंधर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में नामजद किया था। यह केस पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की जांच के बाद दर्ज किया था। विजिलेंस ब्यूरो ने 9 जून 2017 को पहलवान को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ जांच में पता चला था कि उसने गलत रेट पर 1200 करोड़ के काम अलॉट किए।

उस पर बोगस फर्म और फैमिली मेंबर के अकाउंट में ब्लैक मनी जमा कराने का आरोप है। सुरिंदरपाल पहलवान ने 1993 में जूनियर इंजीनियर के तौर पर पंजाब मंडी बोर्ड जॉइन किया था। इसके बाद 2014 में वह गमाडा में सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर बना। फिर 2016 में उसे कार्यकारी चीफ इंजीनियर बना दिया गया।

सितंबर 2019 में विजिलेंस ब्यूरो ने उसकी 59 प्रॉपर्टी अटैच की थी, जिनकी कीमत करीब 26 करोड़ रुपए थी। यह कार्रवाई मोहाली कोर्ट के आदेश पर की गई थी। इस मामले में विजिलेंस 4 चालान भी कोर्ट में पेश कर चुका है।

विजिलेंस ब्यूरो की जांच में सामने आया था कि सुरिंदर पहलवान ने अपने परिवार वालों के नाम पर 3 बोगस कंपनियां बनाई थीं। इसमें कई करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। GMADA में रहते सुरिंदर पहलवान ने 200 से ज्यादा प्रोजेक्टों में अपनी पसंदीदा कंपनियों को फायदा पहुंचाया।

उन्होंने ‘इक ओंकार’ बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. बनाई और उसे अवैध तरीके से वर्क ऑर्डर अलॉट किए। यह कंपनी लुधियाना के गोबिंद नगर में एक घर से चल रही थी। इसके जरिए करीब 400 करोड़ की हेराफेरी की गई। इसके अलावा उसने लुधियाना, रोपड़, मोहाली और चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी खरीदी थी। विजिलेंस ब्यूरो ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

One News 18

Recent Posts

पंजाब के इस इलाके की पुलिस चौकी पर GREANDE ATTACK की सूचना,VIDEO हुई VIRAL!

HARISH,GURDASPUR जिला गुरदासपुर के विधानसभा हल्का डेरा बाबा नानक के कलानोर अधीन पड़ती बडाला बांगर…

3 days ago

हादसा या ….? HOSHIARPUR के पुलिस मुलाज़िमों की ADAMPUR रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पास मिली लाशें

आदमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात को दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।…

3 months ago

Tirupati Prasadam:मंदिर को सप्लाई किए गए घी में मछली का तेल मिले होने की पुष्टि हुई?NDDB गुजरात की जांच रिपोर्ट में ये खुलासा

आंध्र प्रदेश के तीर्थस्थल पर बनने वाले  प्रसाद में मिलावटी घी का मामला तूल पकड़ने…

3 months ago

समलैंगिक डेटिंग ऐप से लोगों को फंसाते, गुप्त जगह बुलाकर संबंध बनाने के बाद रिकॉर्ड करते वीडियो

नोएडा फेज-2 पुलिस ने समलैंगिंग डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर संबंध बनाने और इसके बाद…

3 months ago

जालंधर के होनहार पत्रकार स्वदेश ननचाहल का अकस्मात् निधन,पत्रकारों में शोक

जालंधर के होनहार और जवान पत्रकार स्वदेश ननचाहल का अक्समात निधन हो गया है |…

3 months ago

Malaika Arora Father Death: मलाइका के पिता ने की खुदकुशी

दुख की घड़ी में पूर्व पत्नी के मायके पहुंचे अरबाज मलाइका अरोड़ा के पिता का…

3 months ago

This website uses cookies.