साल 2045 तक भारत होगा नंबर 1 – चीन के बाद भारत में होंगे सबसे ज़्यादा मधुमेह के मरीज़

0
1416
चीन के बाद भारत में होंगे सबसे ज़्यादा मधुमेह के मरीज़

लुधियाना

हरीश शर्मा

14नवँबर विश्व-मधुमेह-दिवस के उपलक्ष्य में,डॉ सुरेंद्र गुप्ता मैनेजिँग-डायरैक्टर डायबिटिज-फ्री-वर्ल्ड के दीपनगर स्थित रैजीडैंस-क्लिनिक पर, 1से 14 नवँबर तक रोजाना प्रातः 8से प्रातः 9बजे तक फ्री-ब्लड-शूगर जाँच कैंप का शुभारम्भ किया गया, जिसमें में डा सुरिँदर गुप्ता ने शुगर रोगियों की जाच की व ह्रदय रोगों के माहिर डा कुलवँत सिँह ने मरीजों की जाच की।
इस अवसर पर पूर्व पार्शद श्री राजेशमिँटू शर्मा, सचिन केशव गुप्ता, श्री पवन शर्मा, श्री रमेश सेखडी, मि शिव अग्रवाल, मि महिँदर चौहान, मि हीरा सिँह भी उपस्थित रहे।
डा सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस बार ईंट्रनेशनल-डायबिटिज्-फैडरेशन IDF के साथ मिल कर, फ्री डायबिटिज चैकअप कैंप, डायबिटिक-डिसकशन सैमीनार, पबलिक अवेयरनैस सैमीनार, कालेज छात्रों के साथ सँवाद व डैटा-कलैक्शन आदि प्रोजैक्ट आयोजित किये जा रहे हैं। ताकि जनजन तक डायबिटिज से बचाव सँबँधित जानकारियाँ पहुँचा सकें।
इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस का स्लोगन “परिवार और मधुमेह” है। इस लिये सभी मधुमेह रोगियों को अपने परिवार में इस बिमारी के फैलाव पर नकेल डालने के लिये, अपने परिवार के सभी स्दस्यों की डायबिटिक सक्रीनिँग करवानी चाहिये। इसके लिये सामान्य ब्लड-शूगर टैस्ट के इलावा, “ग्लुकोज टौलरैंस टैस्ट” करवाना सर्वोत्तम है।
ईंट्रनेशनल-डायबिटिज्-फैडरेशन की ओर से जारी की गई “मधुमेह एटलस” के अनुसार सन 2045 तक भारत, चीन को पीछे छोड़ कर दुनिया में सबसे ज्यादा मधुमेह रोगियों वाला देश बन जाएगा। आज 114 मिली मधुमेह रोगीयों के साथ चीन पहले नंबर पर है। और भारत 73 मिलीयन दूसरे नंबर पर है। इसलिए हमें चाहिए कि अभी से ही हमें भारत में मधुमेह के प्रसार को रोकने के उपाय करना होंगे।
डा गुप्ता ने कहा कि बार-बार प्यास लगना भूख लगना या पेशाब की हरकत या या वजन कम होना या दृष्टि में कमी आने जैसे लक्षण होने पर मधुमेह की जाँच करवाना चाहिये।