एएसआई को बोनट पर घसीटने के मामले में अनमोल को मिल सकती है राहत, पढ़े पूरी रिपोर्ट

0
3837

जालंधर
न्यूज़ डेस्क

जालंधर में दो मई को मिल्क बार चौक नाके पर पुलिस मुलाजिम को गाड़ी के बोनट पर घसीटने वाले युवक अनमोल को राहत मिल सकती है। विधायक सुशील रिंकू ने यह मामला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिक्योरिटी अफसर खूबी राम के समक्ष उठाया था, जिसके बाद सीएम ने इस मामले में डीजीपी दिनकर गुप्ता से बात की।

जानकारी अनुसार , सीएम ने डीजीपी से कहा है कि वह इस मामले को मानवता और युवक के भविष्य के मद्देनजर देखें। विधायक रिंकू की भी डीजीपी से बात हुई है। बताया जा रहा है कि डीजीपी ने रिंकू से कहा है कि इस मामले में पुलिस मानवता के स्तर पर काम करेगी। ऐसे में उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में जल्द ही युवक को राहत दे सकती है।

दरअसल, क‌र्फ्यू के दौरान गाड़ी लेकर निकले युवक अनमोल मेहमी को जब पुलिस ने मिल्कबार चौक पर रोकने की कोशिश की तो वह घबरा गया था और इस दौरान गाड़ी के आगे आए पुलिस मुलाजिम मुल्खराज गाड़ी के बोनट पर गिर गए थे। युवक करीब 50 मीटर तक गाड़ी को आगे ले गया था, लेकिन उसने गाड़ी आगे ले जाकर रोक दी थी। पुलिस ने युवक को काबू कर लिया था और उस पर हत्या के प्रयास के प्रयास की धारा के तहत केस दर्ज किया था।विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने डीजीपी से बात की थी और उनकी भी डीजीपी से बात हुई है। उन्होंने यही अपील की है कि पुलिस इस समय काम कर रही है और इस मामले को भी मानवता के आधार पर देखते हुए युवक के भविष्य को सुरक्षित किया जाए। उम्मीद है कि पुलिस जल्द राहत देगी।

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar