जालंधर
न्यूज़ डेस्क
जालंधर में दो मई को मिल्क बार चौक नाके पर पुलिस मुलाजिम को गाड़ी के बोनट पर घसीटने वाले युवक अनमोल को राहत मिल सकती है। विधायक सुशील रिंकू ने यह मामला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिक्योरिटी अफसर खूबी राम के समक्ष उठाया था, जिसके बाद सीएम ने इस मामले में डीजीपी दिनकर गुप्ता से बात की।
जानकारी अनुसार , सीएम ने डीजीपी से कहा है कि वह इस मामले को मानवता और युवक के भविष्य के मद्देनजर देखें। विधायक रिंकू की भी डीजीपी से बात हुई है। बताया जा रहा है कि डीजीपी ने रिंकू से कहा है कि इस मामले में पुलिस मानवता के स्तर पर काम करेगी। ऐसे में उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में जल्द ही युवक को राहत दे सकती है।
दरअसल, कर्फ्यू के दौरान गाड़ी लेकर निकले युवक अनमोल मेहमी को जब पुलिस ने मिल्कबार चौक पर रोकने की कोशिश की तो वह घबरा गया था और इस दौरान गाड़ी के आगे आए पुलिस मुलाजिम मुल्खराज गाड़ी के बोनट पर गिर गए थे। युवक करीब 50 मीटर तक गाड़ी को आगे ले गया था, लेकिन उसने गाड़ी आगे ले जाकर रोक दी थी। पुलिस ने युवक को काबू कर लिया था और उस पर हत्या के प्रयास के प्रयास की धारा के तहत केस दर्ज किया था।विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने डीजीपी से बात की थी और उनकी भी डीजीपी से बात हुई है। उन्होंने यही अपील की है कि पुलिस इस समय काम कर रही है और इस मामले को भी मानवता के आधार पर देखते हुए युवक के भविष्य को सुरक्षित किया जाए। उम्मीद है कि पुलिस जल्द राहत देगी।