कैंट में मनीषा वाल्मीकि को इंसाफ दिलाने के लिए रोष स्वरूप कैंडल मार्च निकाला गया

0
1153

अमन नाहर

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए मनीषा बाल्मीकि के साथ अत्याचार और उसकी मौत पर इंसाफ की गुहार लगाते हुए ,आज जालंधर कैंट में कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें भारी संख्या में इलाका वासियों ने हाथ में कैंडल पकड़कर पूरे कैंट की परिक्रमा की।

हाथ में पकड़े हुए बैनर पर चारों दरिंदों को फांसी की सजा दिलाने की बात लिखी हुई थी ।

इस मौके पर तरसेम चौधरी ,राजन घई ,सचिन असुर, ज्योति मान, राजेश नाहर ,रोहित अटवाल ,हरनेक सिंह, पंडित रोशनलाल, शम्मी कुमार ,अशोक नाहर, नवीन कुमार, हरदेव नाहर, राकेश अटवाल आदि ने जमकर मोदी सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली और जल्द से जल्द मनीषा बाल्मीकि के लिए इंसाफ की गुहार लगाई।