जालंधर में शरारती तत्वों ने फिर तोड़े दो दर्जन गाड़ियों के शीशे,घटना सीसीटीवी में कैद,दहशत में लोग

0
1264

पिछले दिनों जेल रोड के पास एक पार्किंग में कारों की विंडो तोड़ स्टीरियो चोरी के मामले के बाद शरारती तत्वों ने एक बार फिर ऐसी ही दुस्साहस किया है। मंगलवार सुबह लोगों को अली मोहल्ला, जीटी रोड, शेखां बाजार, शक्ति नगर, बस्ती अड्डा पर सड़क किनारे खड़ी करीब दो दर्जन गाड़ियों के शीशे टूटे मिले। बताया जा रहा है कि शरारती तत्वों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया है। 

सुबह लोग जब जागकर उठे तो उन्हें इसका पता जचला। संदिग्ध युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर जांच के बाद फुटेज को कब्जे में ले लिया है। पुलिस संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

अली मोहल्ला, बाजार शेखां, बस्ती अड्डा और शक्ति नगर में गाड़ियां टूटने की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर चार और दो की पुलिस मौके पर पहुंची। अली मोहल्ला के पास खड़ी गाड़ी वरना के मालिक सर्वसुखजीत सिंह ने बताया कि उनकी कार रात को रोज अली मोहल्ला के पास खड़ी होती है।

सुबह उठकर देखा तो गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि अंदर से सामान तो कोई गायब नहीं हुआ लेकिन उनके साथ खड़ी खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूटे हुए थे। थाना चार के प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि जहां पर गाड़ियों के शीशे टूटे हुए हैं वहां वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों की पहचान करवा ली जाएगी।

पिछले दनों जेल रोड स्थित पार्किंग में खड़ी कारों को निशाना बनाया गया था। यहां लगातार दो दिन तक कारों की विंडो तोड़ स्टीरियो चोरी कर लिए गए थे। बोनट उठाकर बैटरियां भी चोरी की गई थी। अब नए मामले ने एक बार फिर पुलिस की सिरदर्दी बढ़ा दी है।

कई बार ऐसे मामले आने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने की वजह से उनके हौसले बुलंद हैं और लगातार वारदातें हो रही हैं। लोगों का आरोप था कि मंगलवार को हुई वारदात के बारे में भी संबंधित थानों की पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन पुलिस देर तक नहीं पहुंची।