कृषि कानून वापस लेने पर किसानों में खुशी की लहर, जालंधर में बांटे लड्डू

0
1170

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद जालंधर के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। किसान जत्थेबंदियों के सदस्यों ने लड्डू बांट कर इसकी खुशी मनाई है। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य मुकेश चंद्र ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल धरना जारी रहेगा। केंद्र सरकार की और से तीनों कृषि सुधार बिल वापस लेने की घोषणा को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने तथा एमएसपी को लेकर कमेटी बनाने के बाद धरना उठाया जाएगा । इस मामले को लेकर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग रखी गई है।