जालंधर सिविल अस्पताल :नवजन्मे बच्चे को अगवाह करने में अस्पताल का स्टाफ था शामिल,पुलिस ने नकोदर से बच्चा किया बरामद

0
3008
child recovered after being sold
newborn child kidnapped from civil hospital jalandhar

जालंधर
ईशान जुनेजा

जालंधर के सिविल अस्पताल से अगवाह किया गया बच्चा पुलिस ने बरामद कर लिया है। जालंधर सिविल अस्पताल में नवजन्मे बच्चे को लेकर काफी हंगामा हुआ था तथा बच्चे की परिवार वालों ने आरोप लगाए थे कि उनके नवजन्मे बच्चे को किसी ने अगवाह कर लिया है।

आपको बता दे, कि बीते वीरवार को सिविल अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ था। बच्चे की मां खुशबू व बच्चे के पिता दीपक ने कहा था कि उनकी मां जयंती देवी रिसेप्शन पर फाइल बनवाने गई थी लेकिन , जब वह वापस आए तो बच्चा गायब था, जिसके बाद सिविल अस्पताल में हंगामा हो गया था।

बताया जा रहा है कि अगवाह किये गए बच्चे को नकोदर के पास किसी गांव से बरामद किया गया है। जानकारी अनुसार बच्चे को परिवार के हवाले कर दिया गया है तथा उसकी निगरानी परिवार के लोग ही कर रहे हैं।बच्चे की मां अभी भी सिविल अस्पताल में दाखिल है।

उधर सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस मामले में पुलिस ने अस्पताल स्टाफ के साथ साथ कुछ अन्य लोगों को भी काबू किया है। इस मामले में जिला पुलिस की तरफ से जल्द ही पूरी जानकारी मुहैया करवाई जा सकती है।बच्चे को किसने और किस कारण से किडनैप किया गया था, इस बात को लेकर जालंधर पुलिस कमिश्नर जल्दी ही जानकारी मुहैया करवा सकते हैं।

ALSO,WATCH