JALANDHAR CORONA UPDATE : मंगलवार सुबह 25 पॉजिटिव रिपोर्ट्स घनी आबादी के क्षेत्र चपेट में,बीते दिन दो मौत

0
3365

जांलधर में कोरोना वायरस पॉश इलाको में एंट्री लेकर आया था, लेकिन अब करोना शहर के स्लम और घनी आबादी वाले इलाकों को भी चपेट में लेने लगा है। इसका खुलासा सोमवार को positive आए केसों के बाद हुआ है जिसमें 44 मरीज सामने आए थे।

इसमें खास बात यह रही कि 44 में से 18 संक्रमित स्लम और घनी आबादी वाले क्षेत्रों से हैं। कोरोना ने 15 नए इलाकों को निशाना बनाया है। अकेले भार्गव कैंप में दस लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से आठ एक ही परिवार के हैं। गांधी कैंप और राम नगर इलाके में कोरोना ने पहली बार आठ लोगों को अपनी चेपट में लिया।

मंगलवार को एक बार फिर 25 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ कर 591 हो गई है। इनमें से 320 पेशेंट ठीक हो कर घरों को जा चुके हैं। कोरोना के मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही यह जानलेवा भी साबित होने लगा है। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई।

इनमें से एक गुरु नानकपुरा ईस्ट की गली नंबर पांच की रहने वाली 28 साल की आशु बाला और दूसरी फूलपुर की रहने वाली 64 साल बुजुर्ग राम प्यारी शामिल हैं। हालांकि राम प्यारी की दो दिन पहले ही मौत हो चुकी है लेकिन उनकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। उनका शव अभी शवग्रह में ही रखा हुआ था।

जालंधर : शहर आज कुल 47 कोरोना वायरस पॉजिटिव,रिपोर्ट्स की डिटेल
कांग्रेसी नेता के पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव

इधर, वार्ड नंबर 37 से पार्षद कमलेश ग्रोवर के बेटे अनमोल ग्रोवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अनमोल ग्रोवर के पॉजिटिव आने से कई लोगों के संक्रमित होने का खतरा बन गया है।

वहीं, गुरु नानकपुरा ईस्ट की युवती पटेल अस्पताल में दाखिल थी। उसकी पहले रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन दोबारा सैंपल भेजने पर सोमवार को वह पॉजिटिव पाई गई। डॉक्टरों के अनुसार आशु निमोनिया और टीबी रोगी थी। सोमवार बाद दोपहर उसकी हालत बिगडऩे के बाद उसकी मौत हो गई। सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही शहर में मरने वालों का आंकड़ा भी 17 पहुंच गया है।