JALANDHAR CORONA VIRUS CENTURY – 16 नए पॉजिटिव मामले, 105 हुई संक्रमितों की संंख्‍या

0
6836

 जालंधर में कोरोना वायरस के 16 नए पॉजिटिव केस शुक्रवार को सामने आए हैं। जालंधर में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या 105 पहुंच गई है। इससे पहले वीरवार को जालंधर में सिर्फ तीन मरीज ही पॉजिटिव मिले। इन मरीजों में श्री हजूर साहिब से आया फिल्लौर के गांव बकापुर का रहने वाला 45 साल का व्यक्ति और न्यू संत नगर में रहने वाले पॉजिटिव मरीज का 30 साल का बेटा शामिल हैं। जिला प्रशासन व पुलिस ने गांव बकापुर व आसपास का इलाका सील कर दिया है। वहीं, काजी मोहल्ला में रहने वाला 32 साल के मरीज को कोरोना होने की जानकारी पीजीआइ चंडीगढ़ से सेहत विभाग को मिली है। उसका हलवाई और करियाने का काम है।

LIST OF TODAY’s CORONA POSITIVE PATIENTS

स्वास्थय विभाग के एएचओ टीपी सिंह ने पूष्टी करते हुए बताया कि जालंधर जिले के 90 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 6 महिलाओं समेत 16 केस पाँजिटिव आए है। इनमें 2 लोग जालंधर कैंट, 1 गुरु अमरदास कॉलोनी, 1 इंदरा कॉलोनी, 1 फिल्लौर, 1 नूरमहल, 1 बस्ती शेख, 1 सिविल लाइन, 1 आर्मी इंक्लेव,1 बलदेव नगर,1 धीना, 1 राजस्थान से संबंधित और 1 हजूर साहिब जगहों से संबंधित हैं। 

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar