JALANDHAR CORONA VIRUS STATUS UPDATE: 66 नई पॉजिटिव रिपोर्ट्स, पढ़े डिटेल्स

0
2095

जालंधर
ईशान जुनेजा

पिछले एक सप्ताह के मुकाबले काेराेना के मामलाें में तेजी देखि गयी है। शुक्रवार को शहर में काेराेना के 66 नए केस सामने आये हैं। इससे पहले वीरवार काे 48 केस आये थे। वीरवार को बीएमसी चौक के पास एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के मालिक की बहू और दो साल का पोता संक्रमित पाया गया है,जो लाजपत नगर में रहते है। इनके अलावा लाजपत नगर में ही रहने वाले दो इंडस्ट्रियलिस्ट भी संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने निजी लैब से टेस्ट करवाए थे। मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

इसके अलावा सरस्वती विहार में रहने वाले स्वयंसेवी संगठन से जुड़े सीए के पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी व बेटा भी संक्रमित पाए गए हैं।संक्रमितों में सराय खास आइटीबीपी के आठ जवान तथा पंजाब पुलिस के दो मुलाजिम भी शामिल है। इसी तरह कैपिटोल अस्पताल की रेडियोथेरेपिस्ट जो चंडीगढ़ पीजीआइ में दाखिल है के अलावा टैगोर अस्पताल की नर्स भी पॉजिटिव पाई गई है।

वीरवार शाम को बतरा पैलेस के निकट गोपाल नगर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया,जब इलाका निवासियों ने आरोप लगाया कि अमर नगर इलाके से पॉजिटिव आए मरीज अपने घर को ताला लगाकर यहां अपने रिश्तेदार के घर में छिप कर रह रहे हैं। इससे इलाके में कोरोना फैलने का खतरा बन गया है।