JALANDHAR CORONAVIRUS UPDATE : पढ़े आज की रिपोर्ट

0
1864
corona positive
corona positive

जालंधर
ईशान जुनेजा

जालंधर शहर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए हैं।

जानकारी अनुसार , इनमें तीन गोबिंद नगर, एक बस्ती दानिशमंदा का और तीन श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं। गोबिंद नगर के तीनों मरीज जौहल अस्पताल में दम तोड़ने वाले प्रवासी मजदूर सहदेव के लिंक में थे। इसी के साथ ही शहर में मरीजों की संख्या 155 हो गई है। आपको बता दे की , मेयर जगदीश राजा के ओएसडी हरप्रीत सिंह वालिया की रिपोर्ट एक बार फिर से पाजिटिव आ गई है। हालांकि तीन दिन पहले उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी।

वीरवार को जो 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं वे सभी बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पीजीआइ चंडीगढ़ में जान गंवाने वाले नरेश चावला के संपर्क में थे। इनमें काजी मोहल्ला व रस्ता मोहल्ला से चार-चार तथा किला मोहल्ला के तीन लोग शामिल हैं। इनमें सात महिलाएं व चार पुरुष हैं।डॉ. हरीश भारद्वाज की अगुआई में सेहत विभाग की टीमों ने प्रभावित इलाके से पॉजिटिव मिले मरीजों को सिविल अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया है। वहीं उनके संपर्क में आने वाले लोगों को ढूंढ कर सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। काजी मोहल्ला में मरीजों की संख्या 13 और रस्ता मोहल्ला में मरीजों की संख्या सात तक पहुंच गई है।

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar

वीरवार को पॉजिटिव मिले मरीज

काजी मुहल्ला

65 साल की महिला

37 साल की महिला

19 साल की महिला

19 साल का पुरुष

रस्ता मुहल्ला

30 साल का पुरुष

28 साल का पुरुष

50 साल की महिला

28 साल की महिला

किला मुहल्ला

27 साल की महिला

45 साल की महिला

25 साल का पुरुष