जालंधर के सिविल अस्पताल में RAPID TESTING KIT से जांच शुरू डॉक्टर और मरीज पॉजिटिव, अस्पताल की लैब सील की गई

0
1262

जालंधर
ईशान जुनेजा

जालंधर सिविल अस्पताल में रैपिड किट से जांच की प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दिन, एक डॉक्टर सहित दो मरीजों के टेस्ट पाजिटिव पाए गए, हालांकि इनके स्वैब टेस्ट लेकर कोराना टेस्ट की पुष्टि के लिए भेज दिए गए हैं। सेहत विभाग इसे प्राथमिक जांच बताता है और सरकारी मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की जायेगी। फिलहाल, एतियातन तौर पर स्टाफ ने लैब को सील कर दिया है।

बुधवार को सिविल अस्पताल में रेपिड किट से 17 टेस्ट किए गए। इसमें से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें एक माइक्रोबायोलाजिस्ट डॉक्टर और एक अन्य मरीज है। जानकारी के मुताबिक पाजिटिव आई डॉक्टर रोजाना स्टाफ और डाक्टरों के साथ बैठक में चाय पीती थी। महिला डॉक्टर से पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। फिलहाल स्टाफ ने लैब को सील कर दिया है। सिविल अस्पताल में नोडल अफसर डॉ. कश्मीरी लाल का कहना है कि रैपिड टेस्ट प्राथमिकी जांच है और इसकी पुष्टि करने के लिए टेस्ट सरकारी मेडिकल कालेज अमृतसर भेजा गया है।