Jalandhar Gas Cylinder Blast: जालंधर में गैस सिलेंडर फटने से लगी भयंकर आग, कई आशियाने तबाह

0
1958

सुखविंदर बग्गा

जालंधर में भगत सिंह कालोनी के साथ लगती झुग्गी-झोपड़ियों में सुबह 9.30 के करीब गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आग ने 30 के करीब झुग्गी-झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया है। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौक पर पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया है। फायर बिग्रेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। वहीं पार्षद सुशील कालिया भी मौके पर पहुंचे गए हैं। आग की चपेट में आकर दो लोग झुलसे हैं। घायलों की पहचान लखनपाल (73) और शनिचर (70) के रुप में हुई है।

बताया जा रहा था कि यहां पर गैस फिलिंग हो रही थी। हवा तेज होने के कारण बाकी झुग्गियों को भी आग अपनी चपेट में ले रही है। मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने से मजदूरों का घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।