जालंधर : विदेश गयी लड़की और कर दिया ब्लॉक,जालंधर स्तिथ घर में युवक ने लगाया फंदा

0
4576

 
जालन्धर
(ईशान जुनेजा )

थाना न: 2 के अंतर्गत आते मलका चौक पर मोमबत्ती का कारोबार करने वाले राजेश कुमार राजा के बेटे ने आस्ट्रेलिया गई लड़की के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली |


इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया, कि बेटे की एमी नाम की लडकी से शादी की थी ,जो लडकी बाद में आस्ट्रेलिया चली गई और उसके बाद, लड़के का फ़ोन आस्ट्रेलिया जाकर ब्लाक कर दिया |

इस पूरी घटना से परेशान होकर उन के बेटे सलिल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।मौके पर पहुंची थानां न:2 कि पुलिस पार्टी ने शव क़ब्ज़े में ले लिया है |

मौके पर मृतक युवक के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है |