जालंधर में बेटे ने किया बाप का क़त्ल, भाइयों को भी मारे चाक़ू

0
1865
murderer stabbing victim with knife
Advertisement

जालंधर
ईशान जुनेजा

जालंधर के कपूरथला रोड पर पड़ते बाग़ बारिया इलाके में एक बेटे ने चाक़ू मार कर अपने बाप का क़त्ल कर दिया | जानकारी अनुसार, भाइयों में किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी जिसको लेकर उनकी आपस में लादी हो गयी | जब उनके पिता उन्हें छुड़वाने आये तो उनके बड़े बेटे ने उन्हें चाक़ू मार दिया |

उनके पडोसी देवेंदर कुमार ने बताया की शायद उनके बेटे ने नशा किया हुआ था और वो चिंतपूर्णी दर्शन करके आये थे जिसके बाद विवाद में उनके बड़े बेटे ने चाक़ू चला दिया |

उसका छोटा भाई और पिता अश्वनी कुमार जो की अश्वनी टेस्ट मेकर की दूकान चलते है सब्ज़ी मंडी में दोनों गंभीर घायल हो गए जिन्हे जोशी अस्पताल पहुंचाया गया है | जानकारी अनुसार मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |

Advertisement