जालंधर में ज्वेलरी शोरूम पर लुटेरों का धावा

0
1352

ग्राहक बनकर आये थे,लूटेरे बन गहनों से भरा बैग ले भागे

माडल टाउन एरिया के साथ लगते चीमा नगर चौक के पास स्थित राजन ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बुधवार दोपहर को लुटेरे ग्राहक बनकर ज्वेलरी शोरूम मे आए थे। एक लुटेरा दुकान के भीतर गया, जबकि दूसरे ने कुछ दूरी पर बाइक स्टार्ट रखी।

इसी दौरान उसने ज्वेलरी के सेट देखे और मौका पाकर शोरूम के मालिक राजन से गहनों का बैग छीन कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लुटेरों का सुराग लगाने के लिए शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किए जा रहे हैं। पुलिस ने लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

डीसीपी गुरमीत सिंह ने जानकारी दी है की वारदात में एक युवक और एक महिला चीमा चौक स्तिथ राजन ज्वेलरी की दूकान पर जाती है और ग्राहक बन काफी देर गहने देखने का बहाना करते है | एक युवक बाहर बाइक स्टार्ट करके रुकता है , जिसके बाद एक के बाद सभी मोबाइल सुनने के बहाने बहार आते है और मौका देखते है | कुछ ही देर में वो दूकान के अंदर स्टाफ को पीछे धकेल गहने लेकर फरार हो जाते है| पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो जाती है | पुलिस ने केस एफआईआर 14 Dt 3-2-21 u/s 379 आईपीसी दर्ज कर ली है |