जालंधर के छोटी बारादरी में युवक की बेरहमी से हत्या

0
1243

जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है ,जहाँ छोटी बारादरी फेस वन के कैंब्रिज स्कूल के पास क्वार्टर में रहने वाले युवक की नृशंस हत्या किए जाने से एरिया में दहशत फैल गई है। फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर दी है |

हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है | मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है |

मृतक की पहचान ललन कुमार (60) लेबर कालोनी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग जब काम से घर लौटा था ऊपर रहने वालों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। वहीं किसी ने राड मार दी। मृतक की सिविल अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने रात को ही एक युवक को राउंडअप कर लिया था।