जालंधर: बिल्डिंग ठेकेदार की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

0
1800

जालंधर के कैंट रोड गढ़ा में किराए के मकान में रहने वाले करीब 40 वर्षीय बिल्डिंग तोड़ने और बनाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार हनीफ की संदिग्ध हालात में किसी ने हत्या कर दी। ठेकेदार हनीफ का शव उसके कमरे में बिस्तर पर मिला। ठेकेदार हनीफ के सिर पर चोट के गहरे निशान थे।

इसके अलावा उसके मुंह पर भी चोटें लगी हुई थी। ऐसा लग रहा था जैसे उसका किसी के साथ झगड़ा हुआ और किसी ने उसके सिर पर भारी चीज के साथ हमला किया हो, जोकि उसकी मौत का कारण बनी।

किराए के मकान में रहने वाला हनीफ शनिवार सुबह जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो दोपहर को उसका भतीजा उसे बुलाने के लिए गया तो देखा कि कमरे में बिस्तर पर उसका खून से लथपथ शव पड़ा है।

भतीजे ने शोर मचाया जिसके बाद वहां पर लोग इकट्ठे हो गए। सूचना मिलते ही एसीपी हरिंदर सिंह और थाना कैंट की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी।

अपने दूर के चाचा का हथोड़ा मार कर दिया क़त्ल, पुलिस ने कुछ ही घंटो में किया कातिल गिरफ्तार

ALSO,WATCH