जालंधर में PAP के बाहर गोली चली, एक व्यक्ति की मौत !

0
2300

जालंधर में एक बार फिर गोली चलने का मामला सामने आया है। पीएपी के गेट पर ड्यूटी दे रहे एएसआइ की गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पीएपी के गेट नंबर 3 पर एएसआइ परमजीत सिंह (55) ड्यूटी दे रहा था वहीं साथ में खड़े संतरी की कारबाइन से अचानक गोली चल गई। गोली सीधे एएसआइ परमजीत की आंख में जाकर लगी जो की सिर से पार हो गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एसीपी कैंट मेजर सिंह व एसएचओ अजायब सिंह मौके पर हैं। परमजीत पीएपी के अंदर ही क्वार्टर में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है।