जालंधर के पठानकोट चौक नज़दीक निजी अस्पताल के सामने दर्दनाक सड़क हादसा , एक की मौत

0
827

अमन नाहर

पठानकोट रोड श्रीमन अस्पताल के निकट सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। जिसकी पहचान सतीश कुमार पुत्र महिंदर सिंह निवासी पिंड संसारपुर होशियारपुर के तौर पर बताई गई है।

इस बारे थाना 8 की पुलिस को सूचित किया गया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। हादसा ट्रक की टक्कर बताया जा रहा है। एएसआई किशोर कुमार ने बताया कि युवक की मौत हो गई है। वह इस मामले में कार्रवाही कर रहे है।