जम्मू-कश्मीर से चूरा पोस्त ला जालंधर में करते थे होम डिलीवरी , जालंधर पुलिस ने पकडे दो तस्कर

0
1196
Advertisement

जालंधर
सुखविंदर बग्गा

जम्मू कश्मीर से लाकर पंजाब में सप्लाई होने वाले चूरा पोस्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार करने में देहात पुलिस ने सफलता हासिल की है।ट्रक चालक की पहचान पुलवामा निवासी तारिक अशरफ मीर और उसके साथी बिलाल अहमद के रूप में हुई। दोनों काफी देर से इस धंधे में जुड़े हुए थे।

आरोपियों ने बताया कि उनके ग्राहकों को उनके मोबाइल नंबर मालूम थे। वही उनसे संपर्क करते थे। जिन्होंने उनको चुरा पहुंच दिया था वह सीधा ग्राहकों को फोन करते और उनके बारे में बताते। फिर ग्राहक उनसे संपर्क करके जगह बताते जहां पर वह सामान सप्लाई करते थे।

एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि थाना भोगपुर के एएसआई सतनाम सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि जम्मू कश्मीर से चुरा पोस्त सप्लाई करने के लिए ट्रक में लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर भोगपुर मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर जम्मू-कश्मीर से आ रहे ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक में से 220 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ।

जांच में सामने आया कि दोनों ने पंजाब के अलग-अलग शहरों में चूरा पोस्त को सप्लाई करनी थी। डीएसपी भोगपुर हरिंदर सिंह मान ने बताया कि दोनों को रिमांड पर लेकर इस धंधे में जुड़े और लोगों की पहचान करवाने के साथ-साथ सप्लाई देने और लेने वालों का पता कराया जाएगा।

ALSO,WATCH

Advertisement