जग्गी नान वाले के हत्यारे को किया थानां न:3 की पुलिस ने काबू

0
3030
jalandhar police arrested murderer
jalandhar police arrested murderer

जालंधर

ईशान जुनेजा

थाना न:3 की पुलिस पार्टी टीम ने प्रताप बाग के बाहर हुए जग्गी नान वाले क़त्ल केस में उसके हत्यारे को देर शाम काबू कर लिया गया |

जानकारी देते हुए एसीपी नार्थ सुखविंदर सिंह ने बताया कि थाना न:3 के प्रभारी एसआई मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सुनील भल्ला किसी दूसरे राज्य में भागने की फिराक में है और इस समय बस स्टैंड में मौजूद है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना न:3 के प्रभारी एसआई मुकेश कुमार ने पुलिस पार्टी सहित छापेमारी कर आरोपी सुनील भल्ला को बस स्टैंड से काबू कर लिया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान कातिल सुनील भल्ला उर्फ रिंकू भल्ला पुत्र मनोहर लाल भल्ला निवासी ग्रीन पार्क के तौर पर हुई है |पीड़ित परिवार ने शुक्रवार दोपहर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फगवाड़ा गेट के पास जग्गी का शव रखकर प्रदर्शन किया था,

और मौके पर मजूदा एसीपी सुखविंदर सिंह ने मृतक परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया था कि आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी और देर शाम एक आरोपी को थानां न:3 पुलिस की टीम सहित काबू किया गया |