जालंधर:पुलिस लाइन्स में चली गोली , ASI की मौके पर मौत

0
1773

जालंधर
ईशान जुनेजा

पुलिस लाईन में पी.ओ स्टाफ के ए.एस.आई हीरा लाल की खुद की सर्विस रिवॉल्बर से गोली लगने के कारण मौत हो गई है। जानकारी अनुसार पूरा मामला आत्महत्या का लग रहा है क्यूंकि गोली सिर में लगी है। हालांकि इस बात की कोई भी अधिकारिक पुष्टि नही की गई है ।

अभी इस मामले की उच्चाधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। ए.एस.आई हीरा लाल होशियारपुर के रहने वाले थे।

बताया ये भी गया की वो डिप्रेशन में चल रहे थे और वो काफी कर्ज़दार हो चुके थे | वो ड्यूटी पर ज़रूर पहुंचे थे पर अचानक ही हुई घटना से दहशत भरा माहौल है |

ALSO,WATCH