थाना देहात की पुलिस ने 2 किलो अफीम,765 पेटी शराब सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया

0
1528

जालंधर
ईशान जुनेजा

देहात पुलिस के अलग अलग थाना गोराया,शाहपुर,शाहकोट की पुलिस पार्टी टीम ने बड़ी भारी मात्रा अफीम,शराब, बरामद सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया जानकारी देते हुए एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि थाना गोराया के एसएचओ केवल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान कान्हा डेसिया पुली के निकट शक पड़ने पर पैदल जा रहे एक युवक को रोका गया उसके पास एक बैग जिसकी तलाशी ली तो उसमें से मोमी लिफाफा निकला तो उस के पास से 1किलो अफीम बरामद की गई पकड़े गए आरोपी की पहचान जसपाल सिंह उर्फ जस्सा पुत्र चरणजीत सिंह निवासी पिंड निक्की थाना बेगोवाल कपूरथला के तौर पर बताई  |

         इसी तरह दूसरे मामले में इंस्पेक्टर केवल सिंह ने हाईवे मेल जीटी रोड पिंड कुतबे बाल मोरिया ढाबा के निकट कैंटर नंबर पीवी 11 बीक्यू 3897 को रोका पकड़े गए ड्राइवर गुरदीप सिंह पुत्र सदाराम निवासी नेक पूरा थाना सदर राजपुरा पटियाला के तौर पर बताई कैंटर की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 765 पेंटियां शराब मारक राजधानी बरामद की गई  |

        इसी तरह थाना शाहकोट के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने गश्त के दौरान फ्लाईओवर जीटी रोड मलसिया मोगा के निकट एक व्यक्ति के हाथ में भूरे रंग का झूला पकड़ा हुआ था शक पड़ने पर उसे रोका पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पवनित सिंह उर्फ जोनी पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी लुधियाना के तौर पर बताइए जब झूला की तलाशी ली गई तो उसमें से मोमी लिफाफे में अफीम 1 किलो बरामद की गई आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है |