जालंधर : शहर आज कुल 47 कोरोना वायरस पॉजिटिव,रिपोर्ट्स की डिटेल

0
3541

जालंधर
न्यूज़ डेस्क

जालंधर शहर में आज आए कोरोना वायरस के 47 केसों में सबसे ज्यादा भार्गव कैंप,गाँधी कैंप और राम नगर से है। कैंप में एक ही परिवार के आठ तो राम नगर में एक ही परिवार के पांच लोगों को कोरोना वायरस हुआ है।

इसके अलावा जो इलाके इस वायरस से प्रभावित हुए है वो है – सेठ हुक्म चंद कालोनी, तेज मोहन नगर, गुरू नानक पुरा, नागरा, चंडीगढ़ मोहल्ला, बस्ती दानिशमंदा, हाऊंसिंग बोर्ड कालोनी के मरीज़ शामिल हैं।

इसके अलावा जालंधर देहात के शाहकोट, आदमपुर, गांव बोपाराए, नूरमहल, भोगपुर, नकोदर, भोगपुर, नई आबादी और फिल्लौर के हैं।

वही जालंधर में कांग्रेसी नेता का पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव आया है | पार्षद कमलेश ग्रोवर के बेटे एवं कांग्रेसी नेता अनमोल ग्रोवर को कोरोना वायरस हो गया है। तेज मोहन नगर के रहने वाले अनमोल की आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ दिन पहले अनमोल ने अपना टेस्ट करवाया था।

इसका पता चलते ही इलाके के लोगों में दहशत सी फैल गई है, क्योंकि कोरोना दौरान अनमोल ज्यादातर वार्ड के काम करवाते नजर आए थे। अनमोल विधायक सुशील रिंकू के भी करीबी है।

अनमोल ने कुछ दिन पहले टैगोर नगर और निजात्म नगर में सेनीटेशन का काम भी करवाया था। अनमोल के पिता स्वर्गीय श्रवण ग्रोवर कई बार कांग्रेस के पार्षद रहे थे। अनमोल ने बताया कि उन्हें शारीरिक तौर पर कोई दिक्कत नहीं थी। उन्होंने वैसे ही रूटीन में टेस्ट करवाया था।