जालंधर: मेयर ना पार्षद निर्मल सिंह निम्मा ने सुनी समस्या ,आखिर  क्रिश्चियन मोहल्ले का मसीहा बने जेई 

0
1461

जालंधर  3 मई

(सुखविंदर बग्गा)

जालंधर लंम्मा पिंड  के क्रिश्चियन मुहल्ला के लोग कई दिनों से गंदा पानी पीने को मजबूर थे लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत कांग्रेसी पार्षद निर्मल सिंह निम्मा,नगर निगम के मेयर जगदीश राज राजा,नगर निगम की कमिश्नर को की थी लेकिन किसी ने इस समस्या का हल नहीं निकाला |

आखिर मोहल्ला निवासी नगर निगम के जेई चरणजीत सिंह के पास पहुंचे |उन्होंने तुरंत अपनी टीम को साथ लेकर मोहल्ले में सर्च किया, लेकिन तब  सिवरेज व पीने वाला पानी इकट्ठा होकर लोगों के घरों में जा रहा था ,जिससे मोहल्ला निवासी बहुत परेशान थे| नगर निगम के जेई जगजीत सिंह  व वाटर सप्लाई के इंचार्ज गणेश कुमार  बाबा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे |

बडी मशक्कत कर के बाद उन्होंने इसका हल निकाला, तो लोगों को पीने के लिए साफ पानी दिया| लोगों ने नगर निगम के  जेई चरणजीत,व गनेश बाबा समेत काम करने  पहुंचे सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया| मोहल्ला निवासियों ने बताया कि पार्षद  मोहल्ले की कोई समस्या नहीं सुन रहा | मोहल्ले की कई गलियां , कई महीनों से खोदी गई है, जब उन्हें बनाने के लिए बोला जाता है तो व अपना पलड़ा झाड़ देते हैं | मोहल्ला निवासियों ने अपील की कि आगे से ऐसा पार्षद बनाने की वजाय अपना वोट किसी को ना डालें |