जालंधर : रैनक बाजार में विधायक भी नहीं करवा सके सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन, देखे तस्वीरें

0
3587

जालंधर
ब्यूरो रिपोर्ट

जालंधर के रैनक बाजार में दुकाने खोलने को लेकर आज सुबह सभी दुकानदार बेकाबू होते नज़र आये और बाजार में जमकर सोशल डिस्टैन्सिंग की धज्जियाँ उड़ती देखि गयी | दरहसल,दुकानदार चाहते है की सभी की तरह उनके बाजार को भी खोला जाए ताकि वो भी आर्थिक हालत सुधार सके, और इसके साथ ही वो नियमो की पालना भी करेंगे, मगर जो हालत आज बाजार के देखे गए है उससे ये लगता है की दुकानदार जब खुद ही इस तरह से हालत बना कर रखेंगे तो ग्राहकों से कैसे वो कानून की पालना करवाएंगे |

आपको बता दे,की DC वरिंदर कुमार शर्मा ने सभी स्टैंड अलोन दुकानों को खोलने की इज़्ज़ाज़त दे दी है, पर फगवाड़ा गेट मार्किट खुलने के बाद रैनक बाजार खोलने की भी बात उठने लगी है | इस पूरे मामले के दौरान वह MLA राजिंदर बेरी और कौंसलर शैरी चड्डा भी पहुंचे,तब ये देखा गया की जब खुद ही MLA और कौंसलर सोशल डिस्टैन्सिंग की पालना नहीं करवा सके तो आम लोगो को क्या सीख दी जा सकेगी |

पूरे मामले में जब कौंसलर शैरी चड्डा से बात की गई तो उन्होंने बताया की मौके पर MLA राजिंदर बेरी ने खुद पहुंच मामले को शांत करवाया और कहा की , वो खुद मंत्रिमंडल के सामने इस मुद्दे को रखेंगे और सोमवार को कुछ न कुछ हल निकाल लिया जाएगा | जब कौंसलर शैरी चड्डा से बाजार कैसे खोलेंगे पुछा गया तो उन्होंने कहा की , उनके पास odd even फॉर्मूले भी है और दो तीन बातें है जो बातचीत करके ही बता पाएंगे | वहीं जब सोशल डिस्टैन्सिंग के ऊपर हमने MLA राजिंदर बेरी से सवाल करने के लिए फ़ोन किया तो कई बार कॉल करने पर भी उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया |

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar