JALANDHAR UPDATE – देर शाम एक बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

0
2429
corona positive
corona positive

मंगलवार को दो मामले रिपोर्ट किए गए। एक की रिपोर्ट सुबह सार्वजनिक की गई थी जबकि दूसरा मामला देर शाम का है। गोबिंद नगर में 17 साल का लड़का कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ जिले में कुल मामलों की संख्या 80 हो गई है।

सिविल अस्पताल में मंगलवार को तीन कोरोना पॉजीटिव मरीज मंगलवार को ठीक हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इनमें करतारपुर के गांव तलवंडी भीला का अली बाग हुसैन, मिट्ठा बाजार का विश्व शर्मा व राजा गार्डन का जसबीर सिंह शामिल है। मरीजों ने अपने इलाज पर संतुष्टि जताते हुए डॉक्टरों व सेहत स्टाफ का धन्यवाद किया। सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने कहा कि अब तक जिले में दस मरीज ठीक हो चुके हैं। उधर, शहर में मंगलवार सुबह कोरोना वायरस का मंगलवार को नया मामला सामने आया है।

JALANDHAR CORONA UPDATE : मंगलवार को नया मामला, पुराना कांटेक्ट

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar