पंजाब के पटियाला में एक और कबड्डी क्लब के प्रधान का दौड़ा दौड़ा के कत्ल

0
1401

पंजाब के पटियाला जिले में कबड्‌डी टूर्नामेंट क्लब प्रधान की हत्या कर दी गई है। मंगलवार देर रात उसे गोलियां मार दी गईं। वारदात पंजाबी यूनिवर्सिटी के पीछे पेट्रोल पंप के पास अंजाम दी गई।

मृतक की पहचान गांव कला निवासी धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह हर साल गांव में कबड्डी टूर्नामेंट करवाता था। और कबड्डी टूर्नामेंट क्लब का प्रधान था। उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं हत्या का वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।