नाईट कर्फ्यू का समय बदला,साथ ही वीकेंड LOCKDOWN भी बढ़ा दिया गया है
पंजाब कैबिनेट ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू की मियाद बढा दी है. अब सोमवार से शुक्रवार तक शहरों में बाजार 6 बजे से सुबह पांच बजे तक बंद रहेंगे. जबकि गांव में सभी दुकानें शाम पांच बजे बंद करन का ऐलान किया गया है.
यह जानकारी पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने कैबिनेट बैठक के बाद दी है. इसके साथ ही पंजाब में वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाने के बावजूद पंजाब में कोरोना के मरीजों में भारी इजाफा होता जा रहा है. बीते 24 घंटों में सूबे में कोरोना के 7014 नए मरीज पाए गए हैं, जबकि 76 लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा खराब हालात तीन जिलों लुधियाना, मोहाली और जालंधर के हैं.
लुधियाना में 1389, मोहाली में 893 और जालंधर में 648 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. राज्य में रोजाना कोरोना के 7 हजार मामले आ रहे हैं और पिछले एक हफ्ते में पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक है.